*साहित्योदय में नवरात्र महोत्सव*
2 अप्रैल, साहित्योदय
साहित्योदय में लगातार पांचवें नवरात्र महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हो गयी है। 2 से 11 अप्रैल तक अनवरत चलने वाले ऑनलाइन आयोजन में प्रतिदिन दुनियाभर के रचनाकार और कलाकार कविता, गीत, भजन और संगीत प्रस्तुति देकर माँ दुर्गा की आराधना करेंगे। 9 दिनों तक नौ महिलाएं कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। पहले दिन के कार्यक्रम का संचालन कनाडा की प्राची चतुर्वेदी रंधावा ने किया। मुख्य अतिथि मोहिनी चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए साहित्योदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष कवि पंकज प्रियम ने बताया कि वर्ष 2020 में लॉकडौन के दौरान चैत्र नवरात्र से शुरू नवरात्र महोत्सव की यह पांचवीं कड़ी है जिसमें लगातार 9 दिनों तक भजन संध्या का आयोजन और फिर दसवें दिन सम्मान ज़ह समापन समारोह किया जाता है। कोरोना से जंग साहित्योदय के संग महाअभियान के तहत अबतक ढाई हजार से अधिक लोगों की ऑनलाइन प्रस्तुति हो चुकी हैं। सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। पिछले वर्ष अखण्ड काव्यार्चन हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिल चुका है। साहित्योदय की डेढ़ सौ से अधिक देशों में 12 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुँच है और ऑनलाइन के साथ-साथ मंचीय कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं जिसमें लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकारों के साथ-साथ नवोदित रचनाकारों को भी मंच प्रदान किया जाता है। पहले दिन प्रिया शुक्ला, किशोरी भूषण, शिप्रा शिल्पी, तनु भार्गव, रंजना भार्गव, अर्चना चौधरी, आसुतोष कुमार, डॉ नीता सरोजनी, प्रियंका सिंह, साधना मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने प्रस्तुति दी