साहित्योदय
अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति संगम(पंजीकृत न्यास )
● साहित्य कला और संस्कृति का अनूठा संगम “साहित्योदय”
●अपनी प्रतिभा-कला को दर्शाने का भरपूर अवसर देता अनूठा मंच
● साहित्य और कला जगत का एक बेमिसाल अंतर्राष्ट्रीय मंच
● मशहूर हस्तियों के साथ-साथ गुमनाम और नए कलाकारों को अपनी बेहतरीन प्रस्तुति का अवसर
◆ दो साल से भारतीय साहित्य-कला और संस्कृति के विविध रूपों को बढ़ावा देने और समृद्ध करने का एक प्रयास
★कोरोना से जंग साहित्योदय के संग ★
(22 मार्च 2020 से लगातार जारी)
● वैश्विक आपदा कोरोना काल में सबसे पहला साहित्य सृजन, जनजागरण अभियान
● अब तक एक हजार से अधिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन, सैकड़ों एकल काव्यपाठ, प्रेम रत्न, कलम सारथी, श्रमिक साहित्य, साहित्योदय सारथी, साहित्योदय सृजन सहित दर्जनों प्रतियोगिता एवं सैकड़ों सम्मान
● लॉकडाउन पीरियड में लोगों का हौसला बढ़ाने, सम्बल प्रदान करने और कोरोना कर्मवीरों को धन्यवाद देने, कोरोना से बचाव को लेकर साहित्य सृजन के ज़रिए जागरूक करने में साहित्योदय की अग्रणी भूमिका साहित्योदय साहित्य संग्राम
साहित्य संग्राम
(अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन)
◆ POJO (Poetic Journalism)
मोबाइल के ज़रिए अनूठा टीवी लाइव शो
◆ समसामयिक ज्वलंत विषयों पर ज्ञानवर्धक स्वस्थ चर्चा और कवि सम्मेलन
◆ विशेषज्ञों के साथ-साथ सुप्रसिद्ध रचनाकारों की बेमिसाल प्रस्तुतियां शामिल
काव्यधारा- अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन हर शनिवार रात 9 बजे।। अंतर्नाद-दिल की बात-अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियत से रूबरू
बोलती कहानियां
यूट्यूब चैनल पर हर कहानी लेखक की ज़ुबानी
तेरे गीत मेरे बोल
कविता, गीत, ग़ज़लों को स्वरबद्ध कर यूट्यूब चैनल पर वीडियो का प्रसारण
तेरे गीत मेरे नृत्य
मैं नाचूँ तू नचा (कविता, गीत ग़ज़लों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता)
साहित्योदय सरगम
गीत, संगीत और गायन का संगीतमय कार्यक्रम
नई कलम
नवोदित और नवांकुरों के प्रशिक्षण और उन्हें विशाल अंतर्राष्ट्रीय मंच देने का अभिनव प्रयोग
साहित्योदय शक्ति
विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही नारी शक्तियों से रूबरू कराने का अनूठा कार्यक्रम
साहित्योदय किलकारी
बाल साहित्य प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने का सुनहरा अवसर
प्रकाशन:
काव्य सागर (600 पेज का रिकार्ड साझा काव्य संग्रह)
शब्द मुसाफ़िर( साझा गद्य संग्रह) ,
रूदाली(एकल काव्य संग्रह), लफ्ज़ मुसाफिर (ग़ज़ल-काव्य संग्रह) और कोरोना काल(कोरोना महामारी विषय पर साझा कविता और लेख-विचार संग्रह का प्रकाशन)
बाबा बैद्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में विमोचन
◆ साहित्य-कला-संस्कृति और समसामयिक विषयों पर आधारित त्रैमासिक पत्रिका साहित्योदय करीब 100 पृष्ठों की रंगीन पत्रिका जिसमें दुनियाभर के लब्धप्रतिष्ठ और नवोदित रचनाकारों की गद्य-पद्य रचनाएँ शामिल है।
◆ साहित्योदय में दुनिया के 76 से ज़्यादा देशों के हजारों ख्याति प्राप्त और नवोदित साहित्यकार, कलाकार, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज, ब्यूरोक्रेट्स, राजनीतिज्ञ, शिक्षक-विद्यार्थी हर वर्ग के लोगों का जुड़ाव
◆ साहित्योदय की पहुँच दुनिया भर के लाखों दर्शकों तक
◆ इसके प्रशंसक, फ़ॉलोअर्स पूरी दुनिया में हैं।
◆ साढ़े सात लाख से अधिक दर्शक, हज़ारों व्यूज़, लाइक और कमेंट्स
साहित्योदय
अंतरराष्ट्रीय साहित्य-कला संगम
कार्य एवं उद्देश्य
● साहित्य-कला और संस्कृति का उत्थान, पत्र-पत्रिका और पुस्तकों का प्रकाशन-प्रसारण
● नव सृजन, नवलेखन को प्रोत्साहन, नवांकुर,नवोदित रचनाकारों को मंच
● ग्रामीण इलाकों की साहित्य-कला प्रतिभा को तलाश कर उन्हें स्थापित करने की मुहिम
● आर्थिक और सामाजिक रुप से पिछड़े, कमज़ोर रचनाकार और कला प्रतिभाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, उनकी पुस्तकों का प्रकाशन और मंच प्रदान करना
● आर्थिक-सामाजिक कारणों से गुमनाम रचनाकारों को साहित्य के पटल पर स्थापित करना
● हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा-बोलियों के उत्थान हेतु कवि सम्मेलन, गोष्ठी, कार्यशाला, प्रशिक्षण और प्रकाशन
● महिला, अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, दलित और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को साहित्य और कला का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना
● साहित्य और कला प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा की पहचान कर उन्हें मानद उपाधि, अलंकार और सम्मान देना
● विलुप्त हो रही कला-साहित्य और संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन करना
● ग़रीब और असहाय लोगों की मदद हेतु चैरिटी शो जैसे आयोजन
● हिंदी साहित्य और क्षेत्रीय जनजातीय भाषाओं के विकास हेतु प्रशिक्षण केंद्र का संचालन
साहित्योदय डिजिटल
साहित्योदय विभिन्न डिजिटल मंचों पर भी उपलब्ध
आप सभी फॉलो, शेयर और लाइक करें ताकि आपकी रचनाएँ अधिक से अधिक डिजिटल मंचों पर उपलब्ध हो सके।
www.sahityoday.com
Http://facebook.com/sahityoday/
https://www.youtube.com/channel/UCTUZqDPIJU5uEB0WD73yKXA
https://sahityoday.blogspot.com/?m=1
https://www.instagram.com/invites/contact/?i=l4s27lrmvs40&utm_content=em32tcb
https://twitter.com/sahityoday?s=0
https://t.me/Sahityoday
कवि पंकज प्रियम
संस्थापक-अध्यक्ष, साहित्योदय
सम्पर्क:- +919006349249
E-mail- sahityoday@gmail.com